दृष्टि (विजन)

हमारा लक्ष्य

सीमाशुल्क एवं उत्पाद शुल्क सुविधाओं के नियमन एवं आनुपालन में उत्कृष्टता प्राप्त करना हैः-

  • राजस्व को निष्पक्ष, समान एवं प्रभावी रूप से आकलित करना।
  • सरकार के आर्थिक, टैरिफ, एवं व्यापार नीतियों को एक व्यावहारिक ओर विस्तृत सोच के साथ प्रशासन में लाना।
  • सीमाशुल्क एवं उत्पाद शुल्क प्रक्रियाओं को सूचीबद्ध एवं सरल करते हुए व्यापार एवं उद्योग की सहायता और भारतीय व्यापार में उनकी प्रतिस्पर्धा में वृद्धि हेतु सहायता करना।
  • द्विपक्षीय बिश्वास को बनाते हुए और मार्गदर्शन उपलब्ध कराते हुए स्वैच्छिक अनुपालने हेतु वातावरण का निर्माण करना।
  • राजस्व अपवंचन, वाणिज्यिक धोखाधड़ी और सामाजिक विषमताओं से प्रभावी रूप से लड़ना।

हमारा संकल्प

हम हमारे कार्य को करेंगे-

एकरूपता एवं न्यायिक सौहार्द एवं उद्देश्य की समझ एवं पारदर्शिता, समयबद्ध प्रव के साथ। हम हमारे ग्राहकों को स्वैच्छिक कर अनुपालन के लिए सहायता एवं प्रोत्साहन देंगे।

हमारी रणनीति

लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम दृष्टि रखेंगेः-

सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में वृद्धि, सीमाशुल्क एवं उत्पाद शुल्क क्रियाओं को सूचीबद्ध करना, स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहन, कर नीतियों के नियमन में सहयोगात्मक सहायता का विकास, राजस्व अपवंचन का निवारण, व्यावसायिकता एवं उत्तरदायित्व के विकास मानकों को सेवा के साथ जोड़ते हुए वाणिज्यिक धोखाधड़ी एवं सामाजिक विषमताओं का प्रभावी आकलन एवं निराकरण।

Print Friendly and PDF